EOU

दिल्ली बिहार भवन में तैनात भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता फिरोज आलम (Executive Engineer Firoz Alam) के ठिकानों पर ईओयू की टीम ने रविवार, 31 जुलाई को छापेमारी की है। फिरोज आलम दिल्ली के बिहार भवन में रेजिडेंट इंजीनियर के पद पर तैनात हैं। ईओयू (Economic Offenses Unit) की टीम ने दिल्ली और पटना के पांच ठिकानों पर अपनी छापेमारी की है।

आपको बता दें कि भ्रष्टाचार के खिलाफ बिहार में आर्थिक अपराध इकाई की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में रविवार, 31 जुलाई को एक और बड़ी कार्रवाई के आधार पर अपार संपत्ति अर्जित करने वाले भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर फिरोज आलम के कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी है। आर्थिक अपराध इकाई की टीम इंजीनियर के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। आय से अधिक संपत्ति मामले में आर्थिक अपराध इकाई की टीम पटना से दिल्ली तक छापेमारी कर रही है।

EOU की टीम बिहार भवन, बिहार निवास और बिहार सदन, नई दिल्ली के प्रभारी कार्यपालक अभियंता फिरोज आलम के ठिकानों पे छापेमारी कर रही है। फिरोज आलम के खिलाफ आय से अधिक 91.8 प्रतिशत संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद रविवार को EOU की टीम उनके कई ठिकानों पर छापेमारी में लगी है। नई दिल्ली के सुखदेव विहार स्थित मकान के अलावा जांच दल, नई दिल्ली में जौहरी फार्म आवासीय मकान, बिहार का नया दिल्ली स्थित फिरोज आलम का आवास कार्यालय, द्वारका स्थित बिहार सदन कार्यालय और राजधानी पटना में डेनियल मेंशन पासपोर्ट कार्यालय, आरोपी फिरोज आलम के भाई जहीरुद्दीन आलम पूर्व समनपुरा में छापेमारी कर रही है।

आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान (ADG of EOU Nayyar Hasnain Khan) ने कहा कि फिलहाल डीएसपी स्तर के अफसरों के नेतृत्व में छापेमारी चल रही है। छापेमारी के बाद ही सभी बातों का पता चल पायेगा।

Join Telegram

Join Whatsapp