प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश में स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर को बदलकर ‘तिरंगा’ (Tiranga) कर लिया है। उन्होंने पिछले दिनों ही सभी नागरिकों से अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर या प्रदर्शित करके ‘हर घर तिरंगा’ (Har Ghar Tiranga) अभियान को एक जन आंदोलन में बदलने और भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 2 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ‘तिरंगा’ को एक डिस्प्ले पिक्चर के रूप में इस्तेमाल करने का आह्वान किया।
पीएम मोदी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “आज 2 अगस्त स्पेशल है! ऐसे समय में जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, हमारा देश #HarGharTiranga के लिए तैयार है, जो हमारे तिरंगे को सेलिब्रेट करने के लिए एक सामूहिक आंदोलन है। मैंने अपने सोशल मीडिया पेजों पर डीपी बदल दी है और आप सभी से भी ऐसा करने का आग्रह करता हूं।”
2 अगस्त राष्ट्रीय ध्वज को डिजाइन करने वाले पिंगली वेंकैया (Pingli Venkhaiya) की जयंती है, इसलिए प्रधानमंत्री ने सभी से 2 अगस्त से 15 अगस्त के बीच सोशल मीडिया अकाउंट्स में ‘तिरंगा’ को प्रोफाइल पिक्चर के रूप में इस्तेमाल करने का आग्रह किया। वहीं, ‘हर घर तिरंगा’ आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के तत्वावधान में लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत की आजादी के 75 वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक अभियान है।