Bihar-Poisonous-Liquor-Death

बिहार में शराब बंदी के बावजूद भी लोग शराब पीना नहीं छोड़ रहे हैं। आये दिन जहरीली शराब पीने से लोगों के मरने की खबरे आती रहती है। जिसे लेकर सरकार और प्रसाशन दोनों ही जहरीली शराब बनाने वालों की खोज में रहते हैं और उन्हें और उनके ठिकानों को पकड़ उससे धावस्थ कर देते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी एक बार फिर से जहीरीली शराब का कहर बिहार के छपरा में बरपा है। जी हां, बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं चार लोगों की हालत नाजुक बताई गयी है।

आपको बता दें कि जहरीली शराब पीने के बाद जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनके से कुछ लोगों की आंखों की रोशनी जाने की बात बताई जा रही है। घटना जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के जीपूरा और रामदासपुर गांव की है। जानकारी के अनुसार कुछ मजदूरों ने सोमवार, 1 अगस्त की रात एक साथ बैठकर शराब का सेवन किया था।

मजदूरों के शराब पीने के कुछ देर बाद ही एक-एक कर सब की तबीयत बिगड़ने लगी। इनमें से दो लोगों की इलाज से पहले ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई। वहीं चार अन्य लोग बीमार हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

बीमार मजदूरों ने बताया है कि उन्होंने शराब का सेवन किया था, जिसके बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी। मालूम हो कि इसके पूर्व भी छपरा में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है, इसके बावजूद मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Join Telegram

Join Whatsapp