पिछले दिनों रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के न्यूड फोटोशूट ने सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा दिया था। इस न्यूड फोटोशूट (Nude Photoshoot) के चलते उनपर महिलाओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया था और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुआ था। इतने सारे हंगामें के बीच अब फिर से रणवीर को न्यूड फोटोशूट करने का ऑफर मिला है। दरअसल, “पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल” यानी की पेटा इंडिया (PETA India) ने रणवीर को न्यूड फोटोशूट का आमंत्रण भेजा।
पेटा इंडिया ने रणवीर को लेटर लिखकर पूछा है कि क्या वो वीगन फूड को प्रमोट करने के लिए न्यूड पोज देंगे। पेटा चाहता है कि रणवीर उसके कैंपेन के माध्यम से शाकाहार को बढ़ावा दें। इस एड कैंपेन की टैगलाइन ‘ऑल एनिमल्स हैव द सेम पार्ट्स – ट्राई वीगन’ (All Animals Have the Same Parts – Try Vegan) है। पेटा इंडिया ने अपने लेटर में रणवीर से वीगन फूड को प्रमोट करने की गुजारिश की हैं।
कथित तौर पर, अभिनेता आगामी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में अपनी भूमिका के लिए शाकाहारी बने हैं। इस अवसर के साथ, रणवीर शाकाहारी और शाकाहारी हस्तियों जैसे अनुष्का शर्मा, जोकिन फीनिक्स, कार्तिक आर्यन, नताली पोर्टमैन और कई अन्य लोगों में शामिल होंगे, जिन्होंने स्वस्थ, मानवीय, मांस-मुक्त भोजन को बढ़ावा देने के लिए PETA इंडिया या अन्य PETA संस्थाओं के साथ मिलकर काम किया है।