gandhi-maidan

बिहार की राजधानी पटना (Patna) में स्थित गांधी मैदान (Gandhi Maidan) को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। गांधी मैदान में आम लोगों की एंट्री बैन कर दी गयी है। इसे लेकर बिहार कैबिनेट सचिवालय ने सर्कुलर जारी कर दिया है। दरअसल, ये फैसला स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर होने वाले झंडोत्तोलन की तैयारियों को लेकर लिया गया है।

कैबिनेट सचिवालय के सर्कुलर के अनुसार बिहार में 75वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्‍य समारोह पटना के गांधी मैदान में सादगीपूर्वक आयोजित किया जाएगा। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पटना के गांधी मैदान में गिने-चुने लोगों की मौजूदगी में तिरंगा फहराएंगे। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स की परेड (NCC Parade) होगी। समारोह में दूसरे राज्यों से मेहमान नहीं बुलाए जाएंगे। समारोह में शामिल लोग कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव की कोविड गाइडलाइन (COVID-19 Guideline) का पालन करेंगे।

राजधानी पटना के अलावा किसी भी अन्‍य जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। पटना को छोड़कर सभी जिलों में जिलाधिकारी (DM) झंडोत्‍तोलन करेंगे। प्रमंडलीय आयुक्‍त अपने कार्यालय में झंडा फहराएंगे। बता दें की कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव की एहतियात के तहत इस साल भी बड़ा आयोजन नहीं किया जा रहा है।

Join Telegram

Join Whatsapp