इंसान का मन पर कोई ज़ोर नहीं होता है। अपनी ख्वाहिश पूरी करने के बाद भी उसे हमेशा कुछ और ज़्यादा की ही इच्छा रहती है। मगर इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है की इंसान की यही, और ज़्यादा की चाहत ने कई आविष्कार को जन्म दिया है। जिस हिसाब से विज्ञान तरक्की कर रहा है उसे देखकर तो ऐसा ही लगता है की अब आसमान में भी अपने प्यार का इज़हार करना कोई बड़ी बात नहीं होगी और ऐसा मौका जल्द मिलने भी वाला है। दरअसल, उड़ने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए स्काई क्रूज का निर्माण किया गया है। यह प्लेन के रूप में एक ऐसा उड़ने वाला होटल है जो कभी जमीन पर नहीं उतरेगा और खास बात ये है की इसे चलाने के लिए किसी पॉयलेट की भी ज़रूरत नहीं होगी।
होटल एक ऐसी चीज है जिसे हम जमीन पर देखने के आदी हैं, लेकिन एक उड़ते हुए होटल का वीडियो बनाने वाले ग्राफिक आर्टिस्ट और वीडियो प्रोडूसर हाशेम अल-घैली (Hashem Al-Ghaili) के लिए होटलों का दृष्टिकोण अलग है। उन्होंने इस उड़ने वाले होटल का कॉन्सेप्ट वीडियो जारी कर लोगों को चौंका दिया है। दरअसल, यह एक न्यूक्लियर-पॉवर्ड स्काई होटल (Nuclear Powered Sky Hotel) है, जो सिर्फ न्यूक्लियर यानी परमाणु एनर्जी से चलेगी। टोनी होल्मस्टेन (Tony Holmsten) द्वारा डिजाइन किए गए इस स्काई क्रूज में 5,000 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी।
ट्रांसपोर्ट की दुनिया का भविष्य माने जा रहे इस स्काई क्रूज को चलाने के लिए किसी पॉयलेट की ज़रूरत नहीं होगी क्योंकि यह क्रूज AI टेक्नोलॉजी से चलेगी, यानी की इसे कंप्यूटर से ऑपरेट किया जाएगा। इसमें मेहमानों के लिए इतना कुछ होगा कि वो कभी बोर नहीं होंगे। इस स्काई क्रूज में यात्रियों को 360 डिग्री वाले एंगल पर आसमान की सैर कराई जाएगी। इसमें आसमान में उड़ने वाला शॉपिंग मॉल, जिम, स्विमिंग पूल, रेस्टोरेंट, बार, बच्चों के खेलने के लिए प्ले ग्राउंड्स, मूवी थिएटर आदि की सुविधाएं होंगी। इसमें इवेंट और बिज़नेस मीटिंग्स को ऑर्गनाइज़ करने के लिए एक सेपरेट सेक्शन भी होगा। यही नहीं, अगर आप अपने प्यार का इज़हार बादलों के बीच करना चाहते हैं तो स्काई क्रूज इसमें आपकी मदद करेगा। इस होटल में एक वेडिंग हॉल भी होगा जो आपके और आपके गेस्ट के एक्सपीरियंस को यादगार बना देगा।
आसमानों में बादलों के बीच का नजारा भला कौन नहीं देखना चाहेगा। जब हम फ्लाइट की टिकट बुक करवाते हैं तो भी विंडो सीट लेना ही पसंद करते हैं ताकि कुछ वक्त के लिए बादलों को करीब से निहार सकें। इस स्काई क्रूज पर 360 डिग्री व्यू एंगल न केवल बादलों को करीब से निहारने में मदद करेगा बल्कि सनराइज और सनसेट का एक्सपीरियंस भी प्रोवाइड करेगा।
इसमें 20 इंजन होंगे और वो सभी न्यूक्लियर एनर्जी की मदद से चलेंगे। इस स्काई होटल को अनलिमिटेड एनर्जी प्रदान करने के लिए एक छोटा न्यूक्लियर रिएक्टर, हाइली कंट्रोल्ड फ्यूजन रिएक्शन का यूज करता है। न्यूक्लियर एनर्जी के कारण इसमें तेल भराने का कोई टेंशन नहीं होगा और इसकी वजह से यह होटल सालों तक आसमान में रह सकेगा। अगर इस स्काई क्रूज में कोई प्रॉब्लम आ भी जाती है तो उसे ठीक करने की व्यवस्था आसमान में विमान के अंदर ही होगी। चूँकि यह होटल बिना लैंडिंग के वर्षों तक उड़ान भर सकता है तो शायद यह उन लोगों के लिए बिल्कुल सही है जो वास्तव में लंबी छुट्टी लेना चाहते हैं। हालाँकि ये अभी कम से कम एक प्रोजेक्ट का विचार है। ये कब तक सच होकर दुनिया के सामने आएगा, इसके बारे में अभी कोई जनकारी नहीं है।
इस स्काई क्रूज़ के प्रत्येक किनारे में तीन बालकनी है, जो परफेक्ट व्यू देता है। एक एलिवेटर, पैनोरामिक हॉल को मेन एंटरटेनमेंट डेक से जोड़ता है। यह दो स्थानों के बीच आसानी से मूवमेंट को अलाऊ करता है। इसके साथ ही विमान यात्रा के दौरान जेट लैग, मोशन सिकनेस और फ्लाइंग का डर को गुडबॉय कहिये क्योंकि इस होटल में आपको सेफ, हेल्दी और फिट रखने के उद्देश्य से लेटेस्ट मेडिकल टेक्नोलॉजी से लैस सुविधा मिलेगी ताकि आप बिना किसी परेशानी के अपनी यात्रा का आनंद उठा सकें। इस होटल में नए यात्रियों को विमान में लाने और लोगों को वापस छोड़ने के लिए दुनियाभर से टेक ऑफ करने वाले प्लेन और प्राइवेट जेट्स का इस्तेमाल किया जायेगा जो इस पर सीधे आकर जुड़ जाएंगे।
यूं तो यह प्रोजेक्ट काफी विशाल और अनोखा है मगर सोशल मीडिया पर लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं। चूँकि यह प्लेन न्यूक्लियर रिएक्टर से चलेगा, तो अगर यह कभी क्रैश कर गया तो रिएक्टर के कारण पूरा का पूरा शहर तबाह हो सकता है। वहीं, कई लोग इस चिंता में भी हैं की हो सकता है इतने सारे फीचर्स होने के कारण इस स्काई क्रूज में सफर करना काफी महंगा हो सकता है।