train

गुरुवार, 11 अगस्त को कोटशिला और राजाबेड़ा स्टेशनों के बीच रेल अवसंरचना से जुड़े कार्य के चलते 8 घंटों के लिए रेलवे ट्रैफिक ब्लॉक किया गया है। इस कारण इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। इसके चलते पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस समेत अन्य कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया जायेगा या फिर उन्हें नियंत्रित कर चलाये जाने की बात कही गयी है।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

(12365/66) पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस
(12019/20) हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस
(13319/20) दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस
(13503/04) बर्द्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस

रेलवे के मुताबिक 11 अगस्त को धनबाद से खुलने वाली 13351 धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस को 320 मिनट तक पुनर्निर्धारित किया जाएगा। 10 अगस्त को चलने वाली पुरी-नई दिल्ली (12801) पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया पुरुलिया, अनाराए, भोजूडीह, खानूडीह, नेसुबो गोमो के रास्ते चलाया जाएगा।

वहीं, झारग्राम-धनबाद-झारग्राम (18019/20) मेमू एक्सप्रेस का बोकारो स्टील में ही किया जाएगा। नई दिल्ली से 10 अगस्त को चलने वावली नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को 60 मिनट तक नियंत्रित करके चलाया जाएगा।

Join Telegram

Join Whatsapp