बीते दिन बिहार की राजधानी पटना में एक 9वीं कक्षा की छात्रा को उसके पूर्व प्रेमी ने जहां मामूली बात पर गोली मर दी थी। वहीं अब बिहार के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में एक व्यक्ति ने एक मामूली बात पर चाकू मार कर दूसरे व्यक्ति की हत्या कर दी है। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक बिरयानी बिल को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की चाकू मारकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
उत्तर प्रदेश की पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़ित रामजी एक दुकान पर बिरयानी खाने गया और मालिक राम सिंह को 50 रुपये दिए। आरोप है कि बिरयानी दुकान के मालिक राम सिंह ने एक बार फिर उससे बिरयानी के 50 रुपये मांगे। जब रामजी ने उन्हें बताया कि उन्होंने पहले ही उन्हें पैसे दे दिए हैं, तो राम सिंह इस बात पर अड़ गया कि उसे पैसे नहीं मिले हैं ।
फिर क्या था मात्र 50 रुपए के लिए दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि राम सिंह ने रामजी को चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गया। कहा जा रहा है कि घटना के वक्त राम सिंह नशे की हालत में था। राम सिंह ने रामजी के पेट में कई बार चाकू से हमला किया। जिससे राम जी गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसने दम तोड़ दिया।
उरई कोतवाली निरीक्षक शिव कुमार राठौर ने इस घटना को लेकर कहा कि ‘मामले की जांच की जा रही है। विवाद होने पर आरोपी और पीड़ित दोनों नशे में थे।