कॉमनवेल्थ गेम्स हाल ही में ख़त्म हुआ है लेकिन लगता है की भारतीय खिलाड़ियों का गोल्ड मेडल जीतने का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है। 18 वर्षीय महिला रेसलर अंतिम पंघाल (Antim Panghal) ने बुल्गारिया (Bulgaria) के सोफिया में अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (U-20 World Wrestling Championships) में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रच दिया है।
हरियाणा की पहलवान अंतिम ने 53 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में कजाकिस्तान के अल्टिन शगायेवा (Altyn Shagayeva) को 8-0 से हराया। अंतिम ने इस प्रतिष्ठित जूनियर इवेंट में तकनीकी श्रेष्ठता पर जर्मन एमोरी ओलिविया एंड्रिच (Amory Olivia Andrich) के खिलाफ अपनी शुरुआती बाउट जीतकर अपनी दौड़ शुरू की। इसके बाद युवा भारतीय ने क्वार्टर फाइनल में जापान की अयाका किमुरा (Ayaka Kimura) को 4-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
अंतिम की माँ ने बताया की आखिर उन्होंने अपनी बेटी का नाम ऐसा क्यों रखा। उन्होंने कहा, “हमने अपनी बेटी का नाम अंतिम रखा ताकि हमें दूसरी बेटी न मिले क्योंकि हमें चार बेटियां हैं। लेकिन हमने हमेशा उसे अपना सबसे प्यारा बच्चा माना। विश्व चैंपियनशिप में जाने से पहले, उसने हमें बताया कि वह स्वर्ण पदक के साथ वापसी करेगी और ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनेगी। हमारी अंतिम आज कुश्ती की दुनिया में पहली बन गई है।”