अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने आखिरकार अपने महान करियर से आराम लेने का फैसला कर लिया है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोस्वामी 24 सितंबर को भारत के इंग्लैंड दौरे के तीसरे और अंतिम वनडे के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगी। झूलन गोस्वामी लॉर्ड्स (Lord’s) के ऐतिहासिक मैदान पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकती हैं।
बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट में उनकी सेवाओं का सम्मान करने और उन्हें विदाई मैच देने का फैसला किया है। बीसीसीआई के एक टॉप अधिकारी ने कहा कि लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच “उनका आखिरी मैच होगा।”
झूलन महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। उन्होंने सभी फॉर्मेट में कुल मिलाकर 352 विकेट लिए हैं। उन्होंने मार्च 2002 में 19 साल की उम्र में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की और दो दशकों से अधिक समय तक भारत के लिए खेली। उन्होंने 12 टेस्ट, 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 201 वनडे में देश का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने टेस्ट में 44 विकेट, महिला वनडे में 252 विकेट और महिला टी20 इंटनेशनल में 56 विकेट लिए।