सोमालिया (Somalia) की राजधानी मोगादिशु (Mogadishu) के बीच में स्थित एक होटल को आतंकी संगठन अल-शबाब (al-Shabab) ने शनिवार, 20 अगस्त को अपने कब्जे में ले लिया। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यह हमला सोमालिया की राजधानी में दो वाहन विस्फोटों के बाद गोलियों की बौछार के बीच हुआ।
आतंकी संगठन अल-शबाब (al-Shabab) ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। मोगादिशू की आमीन एम्बुलेंस सेवाओं के निदेशक और संस्थापक, अब्दिकादिर अब्दिरहमान ने बताया कि शुक्रवार, 19 अगस्त की देर रात होटल से नौ घायलों को ले जाया गया। खबर के अनुसार, आतंकवादी हमले में 10-12 नागरिक मारे गए हैं।
बता दें कि होटल हयात (Hotel Hyatt) के सामने दो कार में बम विस्फोट किए गए। जिसमें अभी तक 10-12 लोगों की मौत हुई है और जबकि मुठभेड़ में दो अधिकारी घायल हो गए हैं।