Rahul Dravid

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के दुबई में होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट (Asia Cup Tournament) से बाहर होने की संभावना है, क्योंकि वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राहुल द्रविड़ ने एशिया कप 2022 के लिए टीम के यूएई जाने से पहले रूटीन टेस्ट में COVID-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं। वह फ़िलहाल आइसोलेशन में हैं।

बीसीसीआई ने बताया की “द्रविड़ बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और उनमें हल्के लक्षण हैं। एक बार नेगेटिव COVID-19 रिपोर्ट आने पर वह टीम में शामिल हो जाएंगे। बाकि टीम 23 अगस्त, 2022 को संयुक्त अरब अमीरात में एकत्रित होगी।” फिलहाल सहायक कोच पारस म्हाम्ब्रे (Paras Mhambrey) टीम के इन-चार्ज होंगे लेकिन एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण दुबई में टीम में शामिल होंगे या नहीं, इस पर फैसला मंगलवार को बाद में लिया जाएगा।

टीम के अधिकांश सदस्य मंगलवार सुबह मुंबई से रवाना हुए, जबकि उपकप्तान केएल राहुल, दीपक हुड्डा और रिजर्व खिलाड़ी अक्षर पटेल जिम्बाब्वे की जिम्मेदारी पूरी कर हरारे से यात्रा करेंगे। केएल राहुल के नेतृत्व में भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप किया। भारत वर्तमान गत चैंपियन है।

Join Telegram

Join Whatsapp