Heavy-Rain

बिहार में रुक रुक कर बारिश संबंधी गतिविधियां सक्रिय हो रही है। कभी झमाझम बारिश तो कभी उमस और गर्मी। ऐसे में न तो लोगों को गर्मी से राहत मिल पा रही है और न ही किसानों की खरीफ रोपाई हो पा रही है। लेकिन मौसम विभाग की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक किसानों को फायदा पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग ने बुधवार, 24 अगस्त को 14 जिलों में बारिश और वज्रपात के आसार जताए हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण बिहार में आज मॉनसून संबंधी गतिविधियों के सक्रिय रहने के आसार हैं। मंगलवार को भी राजधानी पटना समेत दक्षिण पश्चिम बिहार के कई हिस्सों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली थी।

इसके बाद अब पटना मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार पटना, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, औरंगाबाद, रोहतास, अरवल, नालंदा, जहानाबाद, गया, नवादा, लखीसराय, शेखपुरा और बेगूसराय जिले बुधवार को वज्रपात के साथ बारिश की आशंका है। इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से खराब मौसम में सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है। विभाग द्वारा लोगों से यह अपील की गयी है कि वज्रपात के दौरान पक्के मकान की शरण लें और पेड़ या खंभे के नीचे न खड़े रहें।

Join Telegram

Join Whatsapp