प्रतिष्ठित वैज्ञानिक समीर वी कामत (Samir V Kamat) को रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग का सेक्रेटरी (DDRD) और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) का चेयरमैन नियुक्त किया गया। कामत को इस पद पर तब तक के लिए नियुक्त किया गया है जब तक कि वह 60 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं कर लेते या अगले आदेश तक। वैज्ञानिक कामत का पूरा नाम डॉ समीर वेंकटपति कामत है।
कामत, जो DRDO में नेवल सिस्टम और मैटेरियल्स के डायरेक्टर जेनेरल हैं, जी सतीश रेड्डी (G Satheesh Reddy) का स्थान लेंगे जिन्हें रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में नामित किया गया है। जी सतीश रेड्डी को रक्षा मंत्री का वैज्ञानिक सलाहकार नियुक्त किया गया है।
डॉ कामत ने 1985 में आईआईटी खड़गपुर से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में बीटेक इंजीनियरिंग (ऑनर्स) की डिग्री प्राप्त की और सामग्रियों के यांत्रिक व्यवहार के क्षेत्र में विशेषज्ञता के साथ अमेरिका के द ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी से 1988 में सामग्री विज्ञान और इंजीनियरिंग में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की।