Sonali-Phogat-funeral

हरियाणा BJP की नेता और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का आज अंतिम संस्कार किया जा रहा है। उनके पार्थिव शरीर को उनके ढंढूर फार्म हाउस से ऋषि नगर श्मशान घाट लाया गया है। इस दौरान उनके अंतिम यात्रा में लोगों की भीड़ उमड़ी है। अंतिम यात्रा के दौरान सोनाली की इकलौती बेटी यशोधरा ने उनके पार्थिव शरीर को कंधा दिया।

सोनाली फोगाट को सम्मान के तौर पर उनकी बॉडी पर भाजपा का झंडा रखा गया है। सोनाली का पार्थिव शरीर सुबह लगभग सवा 10 बजे अंतिम दर्शन के लिए उनके ढंढूर फार्म हाउस लाया गया। यह फार्म हाउस हिसार-सिरसा नेशनल हाईवे पर हिसार से 10 किलोमीटर दूर है।

आपको बता दें कि 23 अगस्त की सुबह सोनाली फोगाट गोवा के एक रिजॉर्ट में मृत मिली थीं। पोस्टमॉर्टम में उनके शरीर पर ब्लंट कट मिले हैं। पुलिस ने इस मामले में उनके PA सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर को गिरफ्तार किया है। सुधीर और सुखविंदर को गोवा पुलिस ने शुक्रवार को अदालत में पेश करेगी।

इधर हरियाणा के CM मनोहर लाल ने कहा है कि अगर सोनाली का परिवार लिखित में डिमांड करेगा तो राज्य सरकार उनकी मौत की CBI जांच जरूर कराएगी। सरकार को जांच कराने में कोई आपत्ति नहीं है। सोनाली की फैमिली पहले दिन से इस केस की CBI जांच की डिमांड कर रही है। परिवार कह चुका है कि उसे गोवा पुलिस की जांच पर यकीन नहीं है।

Join Telegram

Join Whatsapp