जसप्रीत बुमराह इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ चल रही 4 मैच की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं. कोरोना काल में यह पहला मौका है जब भारतीय टीम अपनी धरती पर कोई टेस्ट मैच खेल रही है. भारत को इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में 4 टेस्ट मैच, 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेलने हैं. पिछली बार इंग्लैंड की टीम जब भारत आई थी तो उसे 5 मैच की टेस्ट सीरीज में भारत ने 4-0 से मात दी थी.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मैदान पर कदम रखते ही एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बुमराह ने 17 टेस्ट मैच खेलने के बाद भारत में अपना पहला टेस्ट मैच खेला है, और इस मामले में उन्होंने जवागल श्रीनाथ और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. बुमराह के नाम अब सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के बाद भारत में अपना पहला टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
मौजूदा समय में जसप्रीत बुमराह को दुनिया के सबसे बहतरीन गेंदबाजों में गिना जाता है. टेस्ट क्रिकेट में भी बुमराह के आंकड़े शानदार हैं. बुमराह ने 17 टेस्ट मैचों में 47.94 के स्ट्राइक रेट और 21.59 की बहतरीन औसत के साथ कुल 79 विकेट झटके हैं. बुमराह ने अपना टेस्ट डेब्यू जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था. उसके तीन साल बाद ये पहला मौका है जब बुमराह भारत में कोई टेस्ट मैच खेलेंगे.