ग्रैमी विजेता संगीत उस्ताद एआर रहमान (AR Rahman) को कनाडा (Canada) में बहुत बड़ा सम्मान मिला है, जिससे वह बहुत खुश हैं। दरअसल, कनाडा के मार्खम शहर (Markham City) ने उनके नाम पर एक सड़क का नाम रखा है। उन्होंने इस सम्मान पर आभार व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर एक नोट साझा किया है।
उन्होंने लिखा, “मार्खम शहर एआर रहमान को उनके नाम पर एक सड़क का नाम देकर सम्मानित करता है। मैंने अपने जीवन में कभी इसकी कल्पना नहीं की थी। मैं आप सभी का, मार्खम, कनाडा के मेयर (फ्रैंक स्कारपिट्टी) और सलाहकारों, भारतीय महावाणिज्य दूतावास (अपूर्व श्रीवास्तव) और कनाडा के लोगों का बहुत आभारी हूं।
रहमान ने अपने नाम का मतलब बताते हुए आगे लिखा, “एआर रहमान नाम मेरा नहीं है। इसका अर्थ है दयालु। दयालु हम सभी के सामान्य ईश्वर का गुण है और कोई केवल दयालु का सेवक हो सकता है। तो यह नाम कनाडा में रहने वाले सभी लोगों के लिए शांति, समृद्धि, खुशी और स्वास्थ्य लाए। भगवान आप सबका भला करे।”
वो आगे लिखते हैं, “मैं भारत के अपने भाइयों और बहनों को इस प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मेरे साथ काम करने वाले सभी रचनात्मक लोग, जिन्होंने मुझे सिनेमा के सौ साल पूरे होने और जश्न मनाने की प्रेरणा दी; सभी किंवदंतियों के साथ शामिल हैं। मैं सागर में एक बहुत छोटी बूंद हूं।” रहमान ने यह कहते हुए लंबा बयान समाप्त किया, “मुझे ऐसा लगता है कि इससे मुझे बहुत कुछ करने और प्रेरणा देने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिलती है; न थकना और न रिटायर होना…अभी तक। अगर मैं थक भी जाऊं तो मुझे याद रहेगा कि मेरे पास करने के लिए और काम हैं, जोड़ने के लिए और लोग हैं, पार करने के लिए और पुल हैं।”
‘मद्रास के मोजार्ट’ के रूप में भी जाना जाता है, रहमान कई लोगों के लिए प्रेरणा रहे हैं और उनका काम उनकी खुद की रोलर कोस्टर यात्रा की एक खिड़की है। बैकग्राउंड स्कोर और फिल्मी गानों से लेकर जिंगल्स तक, इस बेहद प्रतिभाशाली संगीतकार ने दर्शकों को ऐसे गाने दिए हैं जो आने वाली पीढ़ियों के लिए याद किए जाएंगे।