गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) की शुरुआत के साथ गणपति का आगमन हो चूका है। गणेश उत्सव की धूम पूरे भारतवर्ष में है। इसी बीच झारखंड में एक अद्भुत पंडाल बनाया गया है जो सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा है। दरअसल, झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर (Jamshedpur) में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के मौके पर आधार कार्ड (Aadhar Card) के आकार का पंडाल तैयार किया गया है। इसमें भगवान गणेश (Lord Ganesha) के घर का पता और जन्म तिथि भी लिखा गया है।
इस आधार कार्ड में एक कट-आउट है जिसके अंदर देवता की मूर्ति रखी गयी है। इसके किनारे मौजूद बारकोड को स्कैन करने पर, स्क्रीन पर भगवान गणेश की छवियों के लिए एक गूगल लिंक खुल जाता है। इस पर उल्लिखित पता श्री गणेश पुत्र महादेव, कैलाश पर्वत, टॉप फ्लोर, निकट मानसरोवर झील, कैलाश, पिनकोड- 000001 है। इसमें भगवन गणेश की जन्म तिथि 01/01/600 CE लिखी गयी है।
इस गणेश पंडाल के आयोजक, ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए खुलासा किया कि उन्हें इस आधार कार्ड-थीम वाले पंडाल को कोलकाता में जाने के बाद बनाने का विचार आया, जहां एक फेसबुक थीम पंडाल बनाया गया था। आयोजक का लक्ष्य अपने अनूठे पंडाल के माध्यम से एक महत्वपूर्ण संदेश देना भी है। वह यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि जिन लोगों के आधार कार्ड नहीं बने हैं, वे इसे जल्द से जल्द करवा लें क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है।