Shame

माँ जिसे भगवन के ऊपर का स्थान दिया जाता है। जिसकी चरणों में पूरे संसार को रखा गया है, उस माँ को लेकर अगर कोई कुछ बोले तो कैसे बर्दाश्त होगा। लेकिन अगर वहीं माँ हैवान का रूप ले ले तो भगवान भी अचंभित हो जायेंगे और सोच में पड़ जायेंगे। और एक ऐसा ही अचंभित और सोच में डालने वाला घटना बिहार के एक जिले से आ रहा है। जहां बेटे की चाह में एक माँ ने अपनी एक या दो नहीं बल्कि 3 बेटियों को मौत के घाट उतार दिया है।

बिहार के बक्सर से माँ की ममता को शर्मसार करने वाला खौफनाक यह मामला सामने आया है। एक मां ने अपनी ही तीन मासूम बच्चियों की हत्या कर दी। ऐसा बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले ही आरोपी महिला की देवरानी को बेटा हुआ था। खुद के बेटा नहीं होने पर वह डिप्रेशन में थी और फिर गुरुवार, 1 सितंबर को देर रात सोते वक्त उसने अपनी तीनों बच्चियों का गला दबाकर उन्हें मौत की नींद सुला दी।

इसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि यह मामला बक्सर जिले के ब्रह्मपुर स्थित गायघाट गांव का है। आरोपी महिला ने पुलिस के सामने अपनी तीनों लड़कियों की गला दबाकर हत्या करने की बात कबूल भी की है। आरोपी की पहचान पिंकी देवी के रूप में हुई है। उसका पति सुनील कुमार यादव बाहर नौकरी करता है। महिला ने गुरुवार देर रात 11 साल की बेटी पूनम कुमारी, 8 साल की बबली और 6 साल की रोनी उर्फ खूशबू का बारी-बारी से कत्ल कर दिया।

जिले के एएसपी ने बयान जारी कर बताया कि आरोपी महिला की तीन बेटियां थी और एक भी बेटा नहीं था, इसलिए वह डिप्रेशन में थी। तीन दिन पहले जब उसकी देवरानी को बेटा हुआ, तो वह अंदर ही अंदर घुटने लगी। इसके बाद उसने अपनी ही बेटियों की जान ले ली। आरोपी महिला पुलिस के गिरफ्त में है।

Join Telegram

Join Whatsapp