jobs

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर कंप्यूटर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। इस दौरान उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट uprvunl.org पर विजिट कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

उम्मीदवार 6 सितंबर 2022 से आवेदन जमा कर सकेंगे।
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 6 अक्टूबर 2022 है।

पदों का विवरण

पदों की संख्या – 31 पद

आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1180 रुपए शुल्क के तौर पर भरने होंगे। एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 826 रुपए है।

योग्यता

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट डिग्री होल्डर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही हिंदी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 30 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष है।

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा और हिंदी व अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा दो भागों में होगी। जिसमें पहले भाग में कंप्यूटर नॉलेज से संबंधित प्रश्न होंगे। वही दूसरे भाग में सामान्य अध्ययन, सामान्य हिंदी एवं सामान्य इंग्लिश से प्रश्न पूछे जाएंगे।

Official Notification

Join Telegram

Join Whatsapp