halla-bol-mahangai congress

कांग्रेस (Congress) पार्टी की ‘भारत जोड़ी यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) से पहले आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में मूल्य वृद्धि, बेरोजगारी और वस्तु एवं सेवा कर वृद्धि के खिलाफ एक मेगा रैली करेगी। दिल्ली में कार्यक्रम स्थल पर कांग्रेस पार्टी की ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ (Mehangai Par Halla Bol) रैली की तैयारी चल रही है। पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पार्टी के कई नेताओं के साथ रैली को संबोधित करने वाले हैं। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) रैली में शामिल नहीं होंगी।

पार्टी ने कहा, “जिन लोगों ने ‘बहुत हुई महंगाई की मार, अब की बार मोदी सरकार’ का नारा लगाया, उनकी सरकार में महंगाई लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। महंगाई के कारण आम आदमी का जीवन कठिन हो गया है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।”

सांसद और कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने लोगों से इस रैली में इकट्ठा होने का आग्रह करते हुए कहा, “महामारी के बाद लोगों को राहत मिलनी चाहिए थी लेकिन मोदी ने जो महंगाई बनाई है वह आपदा लेकर आई है। इसलिए आज कांग्रेस पार्टी दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई पर रैली करने जा रही है। आओ मिलकर महंगाई के खिलाफ आवाज उठाएं।”

कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सरकार पर हमला करती रही है और कह रही है कि ये आम लोगों के मुद्दे हैं और इस पर सभी मंचों पर चर्चा होनी चाहिए। हाल ही में प्रियंका गांधी वाड्रा ने बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। बता दें की, पार्टी 7 सितंबर से कन्याकुमारी से कश्मीर तक अपनी 3,500 किलोमीटर की ‘भारत जोड़ी यात्रा’ भी शुरू करेगी, जहां राहुल गांधी देश भर में कीमतों में बढ़ोतरी और बेरोजगारी के मुद्दों को उजागर करेंगे।

Join Telegram

Join Whatsapp