कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) आशिकी 3 (Aashiqui 3) के लिए अनुराग बसु (Anurag Basu) के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं। इंस्टाग्राम पर, अभिनेता ने अनुराग बसु, प्रीतम, भूषण कुमार और मुकेश भट्ट के साथ एक तस्वीर साझा करके ऑफिसियल घोषणा कर इस बात की जानकारी दी है। इस तस्वीर को साझा करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, “टीम ‘ए।”
इसी के साथ कार्तिक ने आशिकी की तीसरी किस्त का फर्स्ट लुक भी जारी किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो क्लिप को शेयर किया है जिसके बैकग्राउंड में एक गाना भी बजता सुनाई देता है। उन्होंने क्लिप को कैप्शन में लिखा “अब तेरे बिन जी लेंगे हम जहर जिंदगी का पी लेंगे हम # आशिकी 3 यह दिल दहला देने वाला है !! बसु दा के साथ मेरा पहला।”
बता दें कि पहले कयास ये लगाए जा रहे थे कि सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) फिल्म को करेंगे। लेकिन अब इस घोषणा के साथ ही अटकलों पर विराम लग गया है। सबसे पहले, आशिकी 1990 में राहुल रॉय (Rahul Roy) और अनु अग्रवाल (Annu Agrwal) के साथ रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था। दूसरी फिल्म में आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने अभिनय किया। यह फिल्म सिनेमाघरों में भी जबरदस्त हिट रही थी।