अडानी ग्रुप (Adani Group) के संस्थापक और अध्यक्ष गौतम अडानी (Gautam Adani) को “यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स की यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल” (USIBC 2022) ने ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड (Global Leadership Award) से सम्मानित किया है। यह पुरस्कार गौतम अडानी के दूरदर्शी नेतृत्व के सम्मान में दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद USIBC ने दी है।
USIBC ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “USIBC ने USIBC India Ideas Summit 2022 में अडानी ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष गौतम अडानी को 2022 ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड प्रदान किया।” इस साल के शिखर सम्मेलन में विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अमेरिकी ऊर्जा सचिव जेनिफर ग्रानहोम शामिल हुए।
2007 से प्रतिवर्ष दिया जाने वाला यह ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड भारत और अमेरिका के टॉप कॉर्पोरेट अधिकारियों को सम्मानित करता है, जो यूएस-भारत साझेदारी को मजबूत करने के लिए एक सक्रिय और गतिशील प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हैं। अमेज़ॅन के पूर्व अध्यक्ष और सीईओ, संस्थापक, कार्यकारी अध्यक्ष जेफ बेजोस; गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई; नैस्डैक के अध्यक्ष और सीईओ एडेना फ्रीडमैन; फेडएक्स कॉर्पोरेशन के संस्थापक और अध्यक्ष फ्रेड स्मिथ और कोटक महिंद्रा के सीईओ उदय कोटक शामिल हैं।