पूर्व केंद्रीय मंत्री और ‘रिबेल स्टार’ के नाम से मशहूर तेलुगू अभिनेता यूवी कृष्णम राजू (UV Krishnam Raju) का हैदराबाद में निधन हो गया। वह 82 साल के थें। वह ‘बाहुबली’ प्रभास के रिश्ते में अंकल थें। उनकी मौत से साउथ इंडस्ट्री में सन्नाटा छा गया है। अभिनेता के निधन के बाद साउथ सिनेमा के तमाम सितारे और फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी, आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और अन्य ने ही सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, “श्री यूवी कृष्णम राजू गरु के निधन से दुखी हूं। आने वाली पीढ़ी उनकी सिनेमाई प्रतिभा और रचनात्मकता को याद रखेगी। वह सामुदायिक सेवा में भी सबसे आगे थे और एक राजनीतिक नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ॐ शांति।”
कृष्णम राजू ने 1966 में तेलुगु फिल्म ‘चिलाका गोरिंका’ से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की, जिसका निर्माण और निर्देशन के.प्रत्ययगत्मा ने किया था। राजू ने अपने करियर में 180 से ज्यादा फिल्में कीं। वह पहले ऐसे अभिनेता थें जिन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कैबिनेट में केंद्रीय मंत्री के रूप में काम किया।