Brahmastra

बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastr) का इंतजार लोगों को काफी समय से था। फिल्म पिछले कई साल से बन रही थी। और फिल्म के VFX, Graphics को लेकर काफी ज्यादा चर्चाएं शुरू से रही है। इसके साथ ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लव स्टोरी भी इसी फिल्म से जुडी हुई है। जिसे देखने के लिए लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे। जो अब रिलीज़ हो चूका है। जी हां, रणबीर-आलिया की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ पिछले शुक्रवार को रिलीज़ हो गयी है। और इसके साथ ही फिल्म बॉलीवुड की उन फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चूकी है जो सबसे तेजी से 100 करोड़ की कमाई की है।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ बॉक्स ऑफिस चार्ट पर शीर्ष पर है। क्योंकि फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होने के बाद सिनेमाघरों में हाउसफुल चल रही है। अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) द्वारा निर्देशित, ‘ब्रह्मास्त्र’ ने कथित तौर पर लगभग 100 करोड़ क्लब में प्रवेश किया है। वीकेंड में ये फिल्म 100 करोड़ वाली फिल्मों की सूची में शामिल हो गयी है। जिस सूची में सलमान खान और आमिर खान की फ़िल्में शामिल है। बता दें कि वीकेंड पर इस फिल्म ने 105 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।

फिल्म रिलीज के दो दिनों के भीतर ही ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर करीब 160 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। 105.60 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली सलमान खान अभिनीत ‘सुल्तान’ और 104.60 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली आमिर खान की ‘दंगल’ के नक्शेकदम पर चलते हुए, ‘ब्रह्मास्त्र’ ने वीकेंड पर 100 करोड़ क्लब में 7वें स्थान पर अपना स्थान हासिल किया है।

हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई यह फिल्म दक्षिण (South) में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसने तेलुगु में अधिकतम लाभ के साथ दक्षिण संस्करणों में लगभग 13 करोड़ रुपये का संग्रह किया है।

अब अगर फिल्म की बात करें तो फिल्म को लेकर लोगों का रिव्यु काफी जबरदस्त आ रहा है। फिल्म देख कर आपको रणबीर-आलिया की रियल लाइफ लवस्टोरी समझ आएगी। लेकिन फिल्म में रणबीर आलिया से ज्यादा मौनी रॉय (Mouni Roy) की एक्टिंग को दर्शक पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म के Graphics और VFX लोगों को झटका दे रहे हैं। और अब फिल्म के वर्ल्डवाइड (Worldwide) कलेक्शन की बात करें तो ‘ब्रह्मास्त्र’ ने 225 करोड़ की कमाई कर ली है।

Join Telegram

Join Whatsapp