anupam amitabh

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) जल्द ही एक नए फिल्म में नजर आने वालें हैं। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म “ऊंचाई” (Uunchai) से अपने सह- कलाकार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और बोमन ईरानी (Boman Irani) के साथ तस्वीरें साझा कीं। पहली तस्वीर में उन्हें अमिताभ और बोमन के साथ पोज देते हुए देखा गया है। उन्होंने सफेद शर्ट के साथ ग्रे सुट पहना है, जबकि बोमन ने हल्के भूरे रंग का सूट पहना है, जिसे उन्होंने काले रंग की शर्ट के साथ जोड़ा है। वहीं अमिताभ कॉलर वाले चारकोल सूट में नजर आएं। दूसरी तस्वीर में फिल्म के निर्देशक सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) टीम के साथ मस्ती करते नजर आ रहें हैं।

अनुपम ने ट्विटर पर ट्विट करते हुए लिखा, “कोई भी चीज हमेशा असंभव ही लगती है जब तक उसे पूरा नहीं किया जाता। ऊंचाई ऐसी ही एक फिल्म है। मैं सूरज बड़जात्या द्वरा निर्देशित इस महान रचना का हिस्सा बनकर स्पेशल और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूँ। अभिनेताओें और तकनीशियनों की एक बेहतर टीम के साथ काम करने पर गर्व है। 11-11-22 को सिनेमाघरों में मिलते हैं।”

फ्रेंडशिप डे के मौके पर अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया था। यह फिल्म दोस्ती पर आधारित है। इस साल नवंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra), नीना गुप्ता (Neena Gupta) और सारिका (Sarika) मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म में डैनी डेन्जोंगपा (Danny Denzongpa) और नफीसा अली सोढ़ी (Nafisa Ali Sodhi) भी हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp