अक्सर अपने आधार हिन् बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से अपने बयान को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। और इस बार उन्होंने अपना बेतुका बयान हाजीपुर गैंग रपे को लेकर दिया है। जी हां, बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने दुष्कर्म की घटना को लेकर विवादित बयान दिया है।
पूर्व सीएम मांझी ने कहा है कि रेप की घटनाएं कोई बड़ी बात नहीं हैं। बिहार में होने वाली रेप की घटनाओं के लिए मांझी ने बिहार की बड़ी आबादी को जिम्मेदार ठहराया है। जीतन राम मांझी मंगलवार, 13 सितंबर को वैशाली के भगवानपुर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के पुण्यतिथि कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। वहीं मीडिया ने उनको घेर लिया और गैंगरेप को लेकर मांझी से सवाल पूछने लगे। और इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए जीतन राम मांझी ने विवादित बयान दे डाला। उन्होंने जंदाहा सामूहिक दुष्कर्म की घटना के सवाल पर कहा कि 12 करोड़ की आबादी में कुछ न कुछ होते रहता है।
जीतन राम मांझी ने कहा, “राज्य की आबादी 12 करोड़ है, रेप की घटनाएं कोई बड़ी बात नहीं हैं। ऐसे में एक जगह अगर अधिक बर्तन होंगे तो थोड़ा बहुत शोर तो होता ही है। इसलिए घटनाएं तो घट रही हैं, लेकिन यह देखना होगा कि सरकार उन घटनाओं पर क्या कार्रवाई कर रही है।
इसके साथ ही उन्होंने बिहार में घट रही घटनाओं का ठीकरा विपक्ष पर फोड़ दिया। और कहा कि जो घटनाएं घट रही हैं उसमें विपक्ष की साजिश भी हो सकती है। बता दें कि हाजीपुर के जंदाहा में 13 साल की नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को 5 युवकों ने अंजाम दिया था। जिसका वीडियो बनाकर उन आरोपियों ने इंटरनेट पर वायरल भी कर दिया था।
वैशाली के इस सामूहिक दुष्कर्म की घटना के तीन दिन बीत चुके हैं। लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसको लेकर इलाके में अभी भी तनाव का माहौल है। ऊपर से पूर्व मुख्यमंत्री की तरफ से आये ऐसे बयान प्रदेश में तनाव को बढ़ने का काम कर सकता है।