बिहार में बढ़ते मानसून की सक्रियता के बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार, 16 सितंबर के लिए बिहार के मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, गोपालगंज, बेतिया, किशनगंज समेत 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी किया है। इधर राजधानी पटना सहित उत्तर और दक्षिण बिहार के 25 जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी हुआ है।
मौसम विभाग ने वज्रपात के दौरान लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है। और बिना काम घर के बहार न निकलने की सलहा दी गयी है। पटना मौसम केंद्र के मुताबिक शुक्रवार को पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीवान, गोपालगंज, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
साथ ही बिहार के 25 जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई गयी है। इसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा, गया, जहानाबाद, पटना, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीवान, गोपालगंज और शिवहर जिला शामिल है।