दिग्गज भारतीय उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। सरकार ने रतन टाटा को ‘पीएम केयर्स’ फंड (PMCares Fund) का नया ट्रस्टी नियुक्त किया है। उनके साथ हो सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस केटी थॉमस (KT Thomas) और लोकसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर करिया मुंडा (Kariya Munda) को पीएम केयर्स फंड के ट्रस्टी के रूप में नियुक्त किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी।
कल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पीएम केयर्स फंड के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने भाग लिया। शाह और सीतारमण दोनों ही पीएम केयर्स फंड के ट्रस्टी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नए ट्रस्टियों और सलाहकारों की भागीदारी से पीएम केयर्स फंड के कामकाज पर व्यापक दृष्टिकोण मिलेगा।
इस नए ट्रस्टी की नियुक्ति के अलावा इस ट्रस्ट ने PM CARES के लिए एक सलाहकार बोर्ड के गठन के लिए तीन नामों को भी नामित किया। इनमें भारत के पूर्व नियंत्रक और महालेखा परीक्षक राजीव महर्षि (Rajiv Mehrishi), इंफोसिस फाउंडेशन की पूर्व चेयरपर्सन सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) और टीच फॉर इंडिया के सह-संस्थापक, इंडिकॉर्प्स और पिरामल फाउंडेशन के पूर्व सीईओ आनंद शाह (Anand Shah) को नामित किया गया है।