बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) को महाराष्ट्र (Maharashtra) का वाइल्डलाइफ गुडविल एंबेसडर (Wildlife Goodwill Ambassador) नियुक्त किया गया है। महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार (Sudhir Mungantiwar) ने कहा, “हमने कई मौकों पर महाराष्ट्र के लिए वाइल्डलाइफ गुडविल एंबेसडर के रूप में रवीना के वन्य जीवन और उनके संरक्षण के जुनून को देखा है।”
टंडन ने इसे वाइल्डलाइफ गुडविल एंबेसडर के रूप में सेवा करने का सम्मान बताया और कहा, “वाइल्डलाइफ गुडविल एंबेसडर के रूप में महाराष्ट्र वन विभाग के साथ हाथ मिलाने के लिए सम्मानित महसूस किया। मिशन लोगों और प्रकृति के लाभ के लिए प्राकृतिक दुनिया को बनाए रखने के लिए काम करना है। मैं इस मंच के लिए आभारी हूं और इन समर्पित और भावुक व्यक्तियों के साथ काम करने का इंतजार नहीं कर सकती।”
रवीना जल्द ही एक पारिवारिक मनोरंजन फिल्म ‘घुड़चड़ी’ में दिखने वाली हैं। इसमें संजय दत्त, पार्थ समथान और कुशाली कुमार के साथ महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगी। इसके अलावा, उन्हें हाल ही में अरबाज खान की आगामी सामाजिक ड्रामा फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के लीड एक्ट्रेस के रूप में घोषित किया गया था। इस फिल्म में सतीश कौशिक, मानव विज, चंदन रॉय सान्याल, जतिन गोस्वामी और अनुष्का कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।