Google Pixel Tablet

इस साल मई की शुरुआत में, Google ने हमें उन नए उत्पादों के बारे में कुछ संकेत दिए, जिन पर वे काम कर रहे थे। इसमें आगामी Pixel 7 और Pixel 7 Pro, Pixel Watch और Pixel Tablet जैसे विभिन्न डिवाइस शामिल थे।

अब अगर Google Pixel Tablet के बारे में बात तो इसका इंतजार लंबे वक़्त से किया जा रहा है। और अब इसी Pixel Tablet की जानकारी सामने आई है। एक नई रिपोर्ट में गूगल पिक्सल टैबलेट के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स से जुड़ी जानकारी लीक हुई है।

डिवेलपर कूबा वोजसिचॉस्की (via 91Mobile) की मानें तो गूगल पिक्सल टैबलेट अब EVT (इंजीनियरिंग वैलिडेशन टेस्ट) फेज में पहुंच चूका है। डिवेलपर ने ये भी बताया कि गूगल ने अपने नए टैबलेट के कुछ यूनिट्स EVT और सर्टिफिकेशन के लिए चीन के अलावा भारत भी भेजे हैं। यानी कि गूगल इसे भारतीय मार्केट में भी लेकर आएगी। इस साल लॉन्च होने जा रही गूगल पिक्सल 7 सीरीज भी भारतीय मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, जबकि पिछले गूगल फ्लैगशिप्स देश में नहीं लॉन्च किए गए थे।

इस रिपोर्ट में पिक्सल टैबलेट के कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस भी सामने आए हैं। जिसके मुताबिक इस डिवाइस में गूगल 10.95 इंच का डिस्प्ले दे सकती है और यह दो स्टोरेज वेरियंट्स- 128GB और 256GB में लॉन्च हो सकता है। इस डिवाइस में WiFi 6 कनेक्टिविटी मिलने और फर्स्ट-पार्टी USI 2.0 स्टायलस सपोर्ट होने की बात सामने आई है। हालांकि, यह स्टायलस ग्राहकों को अलग से खरीदना पड़ सकता है।

अन्य रिपोर्ट्स में कहा गया है कि गूगल पिक्सल टैबलेट एंड्रॉयड 13 के 64-bit वर्जन के साथ आने वाला पहला डिवाइस हो सकता है। साथ ही इसके रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इस डिवाइस में कंपनी का इन-हाउस टेंसर चिपसेट मिल सकता है, जो अबी गूगल पिक्सल 6 सीरीज और गूगल पिक्सल 6a में दिया जा रहा है। नया टैबलेट मार्केट में आने में वक्त लगेगा, और इसे गूगल पिक्सल 7 सीरीज के साथ नहीं लॉन्च किया जाएगा।

Join Telegram

Join Whatsapp