बिहार में इन दिनों पटाखों की गूंज से ज्यादा गोलियों की गूंज सुनाई देती है। गोलियों की गूंज से पहले बेगूसराय फिर वैशाली और फिर पटना जिला गूंज चूका है। और अब बिहार का चौथा जिला गोलियों की आवज से गूंज उठा है। जो बिहार का समस्तीपुर है। जहां गोलीबारी की घटना को अंजाम देते हुए एक शख्स की हत्या कर दी गई है। वहीं दूसरा शख्स गंभीर हालत में अस्पताल में इलाजरत है।
समस्तीपुर का यह घटना सदर अनुमंडल इलाके से है। जानकारी के मुताबिक मारपीट और बाइक तोड़फोड़ करने की शिकायत करने के लिए आरोपी के घर कुछ युवक पहुंचे थे। जहां आरोपी द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके साथ गया एक और युवक बाल-बाल बच गया। इस खौफनाक वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
आपको बता दें कि यह मामला समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना इलाके के मनियारपुर गांव का है। गोलीबारी की इस वारदात के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार, 26 सितंबर की दोपहर के बाद आरोपी सोनू कुमार के साथ बाइक को लेकर कुछ विवाद हुआ था। जिसमें मारपीट हुई और सोनू के द्वारा बाइक के साथ तोड़फोड़ कर दिया गया। इसकी शिकायत को लेकर के रंजीत कुमार चौधरी अपने दो और अन्य दोस्तों के साथ आरोपी के घर पर पहुंचे थे। और वहां उसके पिता के साथ बातचीत हो ही रही थी कि इसी दौरान घर के अंदर से आरोपी सोनू और उसके तीन चार अन्य साथी निकले और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
इस घटना में रंजीत कुमार चौधरी के शरीर पर चार गोलियां लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक दूसरा युवक जो उसके साथ था जिसकी पहचान सुनील कुमार पासवान के रूप में की गई है। जसे नाजुक स्थिति में समस्तीपुर सदर अस्पताल से चिकित्सकों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।घटना की जानकारी मिलने के बाद कल्याणपुर पुलिस और समस्तीपुर सदर डीएसपी मौके पर पहुंचे मामले की तफ्तीश में जुट गई है, हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।