गुजरे ज़माने की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख (Asha Parekh) को साल 2022 में दादा साहब फाल्के अवॉर्ड (Dadasaheb Phalke Award) से सम्मानित किया जाएगा। यह घोषणा सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) ने की है। यह पुरस्कार नई दिल्ली में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रदान किया जाएगा। इस निर्णय पर अनुभवी गायिका आशा भोंसले, गायक उदित नारायण, अनुभवी अभिनेत्री पूनम ढिल्लों, अभिनेता से सांसद बनी हेमा मालिनी और कन्नड़ निर्देशक-निर्माता टीएस नागभरण की जूरी पहुंची।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “यह घोषणा करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि दादा साहब फाल्के सिलेक्शन जूरी ने भारतीय सिनेमा में उनके अनुकरणीय जीवन भर के योगदान के लिए श्रीमती आशा पारेख जी को मान्यता देने और उन्हें पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है। दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारत के माननीय राष्ट्रपति द्वारा विज्ञान भवन में 68वें एनएफए में प्रदान किया जाएगा।”
आशा पारेख एक प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री, निर्देशक और निर्माता और एक कुशल भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना हैं। एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू करते हुए उन्होंने दिल देके देखो में लीड हीरोइन के रूप में अपनी शुरुआत की और 95 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने कटी पतंग, तीसरी मंजिल, लव इन टोक्यो, आया सावन झूम के, आन मिलो सजना, मेरा गांव मेरा देश जैसी मशहूर फिल्मों में अभिनय किया है। पारेख 1992 में पद्म श्री से सम्मानित विजेता हैं। उन्होंने 1998-2001 तक केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के प्रमुख के रूप में भी काम किया है।