प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 1 अक्टूबर को भारत में हाई-स्पीड 5G सेवाओं की शुरुआत की। स्वास्थ्य, शिक्षा और निर्माण जैसे क्षेत्रों को बदलने के लिए मार्ग प्रशस्त करने के अलावा मोबाइल फोन पर अल्ट्रा-हाई-स्पीड इंटरनेट के युग में 5G इंटरनेट की शुरूआत हो गयी है। देश में 5G सेवा शुरू होने के बाद संचार क्रांति के एक नए युग की शुरुआत हो गई है।
पीएम मोदी द्वारा लॉन्च ये 5G सेवा शुरुआती दौर में भारत के कुछ चुनिंदा शहरों में ही शुरू हुई है। जिसमें दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद समेत देश के 13 शहरों में आज से 5G सर्विस की सेवा उपलब्ध हो गई है। इससे सीम लेस कवरेज (seamless coverage), हाई डाटा रेट, लो लेटेंसी और अत्यधिक विश्वसनीय संचार प्रणाली की सुविधा मिलेगी।
दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 (India Mobile Congress 2022) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5G सर्विस की शुरुआत की। पीएम मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर भारत में 5G इंटनरेट सेवाओं का आगाज किया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव, रिलायंस कंपनी के मुकेश अंबानी और भारती एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष सुनील भारती मौजूद रहे।