दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने विजय नायर (Vijay Nair) को 20 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। नायर आम आदमी पार्टी (AAP) के संचार रणनीतिकार (Communication Strategist) हैं। बता दें कि शराब नीति घोटाले को लेकर विजय नायर को 20 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। नायर को पहले 6 अक्टूबर तक केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की हिरासत में भेजा गया था।
कोर्ट ने पहले नायर को 6 अक्टूबर तक केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) रिमांड पर भेजा था। और फिर जब सीबीआई ने जब विजय नायर की न्यायिक हिरासत मांगी तो नायर के वकील ने कोई आपत्ति नहीं की। इसलिए उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
विजय नायर को सीबीआई ने 27 सितंबर को दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। जिसमें मनीष सिसोदिया को भी आरोपी बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक नायर प्रमुख साजिशकर्ताओं में से एक था और शराब लाइसेंस के आवंटन में कथित अनियमितताओं में शामिल था। सीबीआई ने भ्रष्टाचार मामले में विजय नायर से पूछताछ के लिए पहले सात दिन की रिमांड मांगी थी।
सीबीआई ने 21 अगस्त को दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में आरोपी के रूप में नामित 8 निजी व्यक्तियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया था। इसमें व्यवसायी विजय नायर भी शामिल था, जिसके बारे में जांच एजेंसी ने कहा कि 19 अगस्त को की गई छापेमारी के दौरान वह लापता था।