देश की सबसे हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) पिछले दिनों क्षतिग्रस्त हो गयी थी। मुंबई सेंट्रल से लेकर और गुजरात के गांधीनगर तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का आगे का हिस्सा मवेशियों से टकराने के बाद पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन इस घटना के 24 घंटे के भीतर वंदे भारत ट्रेन की मरम्मत की गई है। क्षतिग्रस्त भाग को मुंबई सेंट्रल के कोच केयर सेंटर में बदल दिया गया।
नई लॉन्च हुई मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के आगे का भाग तब क्षतिग्रस्त हो गई थी, जब यह अहमदाबाद के पास गुरुवार सुबह करीब 11:15 गांधीनगर की ओर जा रही थी। 3-4 भैंसों के रेलवे लाइन पर आने से इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके किसी फंक्शनल हिस्से को नुकसान नहीं पहुंचा था। दुर्घटना के आठ मिनट के भीतर शवों को हटाकर चलती ट्रेन नहीं रुकी और तय समय पर गांधीनगर पहुंच गई।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने कहा “ट्रेन का चालक पूरी तरह सतर्क था। उन्होंने तुरंत ट्रेन की सीटी बजाई और ब्रेक भी लगाए, लेकिन प्रतिक्रिया समय कम था। पश्चिम रेलवे गांधीनगर-अहमदाबाद खंड पर ट्रेन की गति बढ़ाकर 160 किमी प्रति घंटे करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए बाड़ लगाने का काम करने जा रहा है।”