Modhera

स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुजरात (Gujarat) के मेहसाणा (Mehsana) जिले के एक गांव मोढेरा (Modhera) को आज भारत का पहला सौर ऊर्जा (Solar-Powered) संचालित गांव घोषित करेंगे। मोढेरा अपने सूर्य मंदिर के लिए प्रसिद्ध है और इस गांव की जरूरत की पूरी बिजली सोलर पॉवर से तैयार हो रही है। इस गांव के घरों में 1000 से अधिक सौर पैनल लगाए गए हैं, जिससे ग्रामीणों के लिए चौबीसों घंटे बिजली पैदा होगी।

इस प्रोजेक्ट से लोगों को बिजली बिलों में 60% से 100% की बचत होगी। गौरतलब है कि उन्हें जीरो कॉस्ट पर सोलर बिजली मुहैया कराई जाएगी। इस प्रोजेक्ट में आवासीय और सरकारी भवनों पर ग्राउंड-माउंटेड सोलर पॉवर प्लांट और 1,300 से अधिक रूफटॉप सोलर सिस्टम विकसित करना शामिल है, जो सभी एक बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) के साथ एकीकृत है।

मोढेरा में स्थित सूर्य मंदिर संरक्षित पुरातात्विक स्थल है। यहां 9 अक्टूबर को 3-डी प्रोजेक्शन की सुविधा मिलेगी। सौर ऊर्जा से चलने वाला 3-डी प्रोजेक्शन पीएम मोदी द्वारा समर्पित किया जाएगा और आगंतुकों को मोढेरा के इतिहास के बारे में शिक्षित करेगा। मंदिर परिसर में हेरिटेज लाइटिंग लगाई गई है। लोग शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक मंदिर के दर्शन कर सकते हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp