Mulayam-Singh-Yadav

कई दिनों से तबीयत ख़राब होने के कारण अस्पताल में भर्ती मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) अब हमारे बीच नहीं रहे। मुलायम सिंह का निधन उत्तर प्रदेश की राजनीति के लिए एक बड़ा झटका है। मुलायम सिंह समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक और तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री रह चुके थे। इस बात की जानकारी खुद अखिलेश यादव ने दी है। अखिलेश ने समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, “मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे – श्री अखिलेश यादव।”

आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव को यूरिन संक्रमण, ब्‍लड प्रेशर की दिक्‍कत और सांस लेने में तकलीफ की वजह से 2 अक्‍टूबर को मेदांता अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। तभी से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। उनके कई अंगों ने काम करना भी बंद कर दिया था। और फिर 9 दिनों तक मेदांता के आईसीयू और क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे मुलायम सिंह मौत के आगे हार गए।

मुलायम सिंह के निधन पर देश भर के राजनीति से जुड़े लोग अपनी संवेदना जाहिर कर रहे हैं। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुलायम सिंह यादव को लेकर संवेदना जताई है। पिछले दिनों लालू प्रसाद यादव भी मुलायम सिंह से मिलने अस्पताल पहुंचे थे। मुलायम सिंह यादव के निधन से देश भर में उनके समर्थकों और पार्टी लाइन से ऊपर उठकर विभिन्‍न राजनीतिक विचारधाराओं से जुड़कर काम करने वाले राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है।

Join Telegram

Join Whatsapp