विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ऑस्ट्रेलिया के अपने दूसरे दौरे के दौरान कैनबरा में ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स (Richard Marles) से मुलाकात की। उन्होंने दोनों देशों को एक साथ जोड़ने वाले क्रिकेट के सामान्य धागे को दिखाने के लिए भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के ऑटोग्राफ वाला एक क्रिकेट बैट गिफ्ट किया है।
रिचर्ड मार्ल्स ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “डॉ. एस जयशंकर की यहां कैनबरा में मेजबानी करते हुए खुशी हो रही है। कई चीजें हैं जो हमें बांधती हैं, जिसमें क्रिकेट के प्रति हमारा प्यार भी शामिल है। आज, उन्होंने क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली के हस्ताक्षरित बल्ले से मुझे चौंका दिया है।”
ऑस्ट्रेलिया में रक्षा मंत्री का पद भी संभाल रहे मार्ल्स के साथ मीटिंग के दौरान, जयशंकर ने क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा को लेकर अपने विचार साझा किए। जयशंकर ने बाद में अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग के साथ 13वीं विदेश मंत्रियों की रूपरेखा वार्ता (FMFD) की। जयशंकर न्यूज़ीलैंड की सफल यात्रा के बाद कैनबरा पहुंचे थे। वहां तिरंगे के रंगों से उनका स्वागत किया गया। ऑस्ट्रेलिया की पुरानी संसद की इमारत को भारतीय झंडे के रंगों की रोशनी से सजाया गया था।