Ram-Setu-Trailer

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय (Akshay Kumar) की जिस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उस फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। जी हां, अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म ‘राम सेतु’ (Ram Setu) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। अक्षय के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आ रहा है। जिसे देखकर फैंस का फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गया है।

11 अक्टूबर, को अक्षय ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो जारी कर इसे लॉन्च किया है। फिल्म में खिलाड़ी कुमार का दमदार लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद सुबह से ही ट्विटर पर ‘राम सेतु’ का ट्रेंड कर रहा है। दो मिनट और 9 सेकेंड के इस ट्रेलर में अक्षय कुमार को अपनी टीम के साथ राम सेतु की खोज में दिखाया गया है। इस दौरान अक्षय का सामना एक ऐसे राज से होता है, जो कोई नहीं जानता। और इसी राज को अक्षय सबके सामने लाने की ठान लेते हैं।

अक्षय कुमार की इस फिल्म को अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez), नास्सर (Nassar), नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) और प्रवेश राणा (Pravesh Rana) भी हैं। यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर 25 अक्टूबर को रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टक्कर अजय देवगन की ‘थैंक गॉड’ से होगी। अक्षय कुमार की यह फिल्म इस साल रिलीज होने वाली 5वीं फिल्म है। जिससे फैंस को बेहद उम्मीदें भी हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp