Lalu Yadav with his daughter Rohini Acharya

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) मंगलबार, 11 अक्टूबर को अपने इलाज कराने के लिए सिंगापुर निकले थे जहां वो पहुँच चुके हैं। लालू यादव (Lalu Yadav) अपने किडनी के इलाज के लिए मंगलवार की रात सिंगापुर पहुंचे। जहां उनके साथ उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) और उनकी सांसद बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) भी नजर आई। इलाज के लिए सिंगापुर पहुंचे लालू यादव को एयरपोर्ट पर रिसीव करने उनकी बेटी रोहिणी मौजूद रही। जिसका वीडियो रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।

रोहिणी आचार्य ने सिंगापुर एयरपोर्ट से वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “जिनका हौसला आसमान से ऊंचा है,मेरे पापा के जैसा दुनिया में न कोई दूजा है।” रोहिणी अक्सर अपने पिता को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते नजर आती हैं। रोहिणी ना सिर्फ अपने पिता को लेकर बल्कि अपने भाइयों और अपनी राजनीतिक पार्टी RJD को लेकर भी ट्विटर पर ट्वीट करती ही रहती हैं। वे अपने शब्दों से विपक्ष में बैठे नेताओं पर बाण छोड़ती रहती हैं।

इधर, आपको बता दें कि लालू यादव के इलाज के लिए उनके साथ उनकी बेटी और पत्नी के आलावा विधान पार्षद सुनील सिंह, लालू प्रसाद के करीबी माने जाने वाले सुभाष यादव और दो सेवक भी सिंगापुर पहुंचे हैं। सिंगापुर पहुंचने पर लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या ने उनका स्वागत किया। उन्होंने पैर छूकर अपने मां-पिता का आशीर्वाद लिया।

आपको बता दें कि दिल्ली के एम्स के डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक वे नियमित रूप से दवा ले रहे हैं, लेकिन सिंगापुर में किडनी की बीमारियों के इलाज का दुनिया में सबसे बेहतर इंतजाम है। लिहाजा हमने उन्हें वहां ले जाने का फैसला किया। वहां डॉक्टरों से उन्हें दिखाया जाएगा। फिलहाल डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह नहीं दी है, लेकिन अब सिंगापुर के डॉक्टर जो सलाह देंगे उसी अनुसार लालू यादव का इलाज होगा।

Join Telegram

Join Whatsapp