Liquor

बिहार में भले ही सरकार बदल चुकी है, लेकिन फिर भी आये दिन बिहार में शराब माफियाओं की धड़-पकड़ जारी है। बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी पुलिस आये दिन शराब तस्कर, शराब पकड़ रहे हैं। इसके बावजूद भी राज्य में शराब तस्कर शराब तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे है। इसी कर्म में बेगूसराय पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बेगूसराय पुलिस ने बेगूसराय में एक ट्रक से 392 कार्टून विदेशी शराब को बरामद किया है।

बेगूसराय में पुलिस ने एक ट्रक से 392 कार्टून विदेशी शराब को जब्त किया है। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान कोई तस्कर नहीं पकड़ा पाया है। बरामद शराब की कीमत 30 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। बता दें कि बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि विक्रमपुर गांव के पास एसएच-55 पर पेट्रोल पंप पर एक शराब लोड ट्रक खड़ी है।

जैसे ही पुलिस को इसकी खबर मिली वैसे ही पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस के द्वारा पहले जगह की घेराबंदी कर छापेमारी की गयी, तो ट्रक से भारी मात्रा में शराब को बरामद किया गया। जब्त ट्रक बिहार पटना नंबर की है। जबकि ट्रक पर बरामद शराब हरियाणा राज्य का निर्मित है। पुलिस ने शराब के साथ साथ ट्रक को भी जब्त कर लिया है।

चेरिया बरियारपुर थाना अध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि पुलिस ट्रक को जब्त कर लिया है। और ट्रक से बरामद कागजात के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ कि शराब कहां से लाई गई थी। और इससे कहा भेजा जा रहा था। पुलिस टेक्निकल और मैनुअली अनुसंधान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Join Telegram

Join Whatsapp