सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए एक अच्छी खबर है। अब उनके बैग का बोझ कम होने वाला है। दरअसल, अब सरकारी स्कूल के बच्चों को डायरी दी जाएगी। हालाँकि, अब तक सिर्फ़ बिहार के प्राइवेट स्कूलों में डायरी दी जाती थी, लेकिन अब सरकारी स्कूल के बच्चों को भी डायरी मिलेगी और वो भी नि: शुल्क होगी। इस डायरी का शीर्षक “मेरी डायरी” रखा जाएगा। इस डायरी को डिज़ाइन करने के लिए 10 से भी अधिक शिक्षकों की टीम तैयार की गयी है, जो डायरी के कंटेंट और उसके डिज़ाइन के बारें में निर्णय लेंगे।
इस डायरी के कंटेंट और अन्य जानकारी के लिए जल्द ही बिहार शिक्षा परियोजना परिषद में बैठक की जाएगी। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के अनुसार अभी पहले चरण में कक्षा पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को डायरी दी जाएगी और फिर दूसरे चरण में कक्षा नौवीं से बारवीं तक के विद्यार्थियों को दी जाएगी।
इस डायरी में स्कूल के बंद और खुलने दोनों के समय व त्योहार या पर्व की छुट्टी की भी जानकारी होगी। इसके अलावा किस दिन कौन सी किताब लानी है यह भी लिखित रूप में डायरी में दिया जाएगा। इससे जिस विषय में पढ़ाई होगी और जिस कॉपी की चेकिंग होगी बच्चा वही कॉपी और किताबें लेकर जाएगा जिससे उसके बैग का बोझ भी कम होगा। डायरी में आपदा और बचाव के उपाय, चेतना सत्र की गतिविधियां, राष्ट्रीय गीत, राष्ट्रीय गान और राज्य गीत भी जोड़े जाएगें।
इस डायरी में बच्चे से जुड़ी हर जानकारी दी जाएगी। कक्षा में क्या पढ़ाई हुई है इस चीज़ से लेकर बच्चे कक्षा में कैसा परफॉर्म रहें हैं, ये हर ज़रूरी चीज़ लिखी जाएगी। अगर बच्चे को पढ़ाई में सुधार की ज़रूरत होगी तो वह भी इस डायरी में लिखा जाएगा। इससे माता-पिता को भी अपने बच्चों के पढ़ाई के परफॉरमेंस की जानकारी रहेगी। इसके साथ ही हर महीने स्कूल निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों द्वारा डायरी की चेकिंग भी जाएगी।