बॉलीवुड के सिंघम कहे जाने वाले अजय देवगन की फिल्म “थैंक गॉड” (Thank God) का दिवाली ट्रेलर आउट हो गया है। डायरेक्टर इंद्र कुमार (Indra Kumar) की फिल्म “थैंक गॉड” का दिवाली ट्रेलर देखने में काफी दिलचस्प है, इस फ़िल्म में अजय देवगन के अलावा शेरशाह के कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुल प्रीत और अन्य भी कई कलाकार हैं।
इस ट्रेलर की शुरुआत में अजय देवगन को चित्रगुप्त के रूप में और संस्कृत बोलते दिखाया गया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक नए ज़माने के लड़के के रूप में दिखाया गया है जिसको संस्कृत समझ नहीं आती है तो फिर अजय देवगन को एक काले सूट में मॉडर्न रूप में बदल दिया जाता है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि सिद्धार्थ अपने जीवन के लिए लड़ रहे हैं और उनके पाप और पुण्य को अजय देवगन द्वारा मापा जा रहा होता है जिसमें उनके पाप का घड़ा सबसे अधिक भरा होता है।
ऐसा लगता है कि ‘थैंक गॉड’ में जीवन और मृत्यु के बारे में एक मजबूत संदेश है। फिल्म में हम रकुल प्रीत को सिद्धार्थ की पत्नी की भूमिका निभाते देखेंगे जो एक पुलिस अफसर होती है। इससे पहले पर्दे पर हमने अजय देवगन और रकुल प्रीत को फ़िल्म ‘दे दे प्यार दे’ और ‘रनवे 34’ में देखा है पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और अजय देवगन को दर्शक पर्दे पर एक साथ पहली बार देखेंगे।
इस फिल्म में हम काफी जाना माना शो ‘भाभी जी घर पर है’ के सक्सेना का किरदार, सानंद वर्मा को कॉमेडी रोल निभाते देखेंगे। यह फिल्म 25 अक्टूबर, 2022 को रिलीज़ होगी। हाल ही में इस मूवी का एक गाना “मानिके” जिसमें मशहूर अदाकारा नोरा फ़तेही भी है रिलीज़ हुआ था जिसमें उनको जनता ने काफी प्यार दिया। वैसे फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ होते ही कई लोगो ने इसके खिलाफ केस भी किए है क्योंकि उनका मानना है की यह फ़िल्म हिन्दू धर्म को ठेस पहुंचा रहा है।