ICC ने एक बड़ी घोषणा करते हुए इस बात की पुष्टि की है कि COVID-19 टेस्टिंग के दौरान पॉजिटिव आने वाले खिलाड़ियों को T20 विश्व कप (T20 World Cup) मैच खेलने की अनुमति दी जाएगी। cricket.com.au के अनुसार ICC ने कहा कि यदि कोई खिलाड़ी COVID-19 पॉजिटिव होता है, और अगर टीम के डॉक्टर को लगता है कि उसके लिए खेलना सही रहेगा, तो वो किसी भी आइसोलेशलन से गुजरे बिना टीम डॉक्टर द्वारा मंजूरी मिलने पर खेल सकता है।
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है की अगर कोई खिलाड़ी पॉजिटिव है तो टीमें अपने शुरुआती लाइनअप को संशोधित कर सकती हैं। पॉजिटिव खिलाड़ी को मंजूरी नहीं मिलने पर टीम को उसकी जगह दूसरे खिलाड़ी को लाने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि नेगेटिव रिजल्ट आने पर उनको फिर से टीम में शामिल किया जा सकेगा। वहीं, अगर टेस्ट निगेटिव आती है तो संक्रमित खिलाड़ी खेलने के लिए मंजूरी मिलने के बाद दोबारा टीम में शामिल हो सकता है।
टी20 विश्व कप 2022 का आगाज़ हो चूका है। 16 से 21 अक्टूबर तक पहले राउंड के मैच खेले जाएंगे और उसके बाद सुपर 12 के मुकाबले शुरू होंगे। यह मैच ऑस्ट्रेलिया में हो रहें हैं। ऑस्ट्रेलिया, जो पहले दुनिया के कुछ सबसे सख्त COVID-19 नियमों का इस्तेमाल करता था, इस साल विश्व कप की मेजबानी के लिए अधिक उदार दृष्टिकोण अपनाएगा।