jobs

कर्नाटक लोक सेवा आयोग (KPSC) में जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल) (HK), Statistical इंस्पेक्टर (RPC) और असिस्टेंट Statistical ऑफिसर (RPC) के पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। यह भर्ती 300 पदों पर की जा रही है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वो KPSC की ऑफिसियल वेबसाइट kpsc.kar.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

आयोग 19 अक्टूबर 2022 को उम्मीदवारों का पंजीकरण शुरू करेगा।
उम्मीदवार 17 नवंबर 2022 से पहले आवेदन कर सकते हैं।

रिक्त पदों का विवरण

जूनियर इंजीनियर (सिविल) – 166 पद
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) – 03 पद
असिस्टेंट Statistical ऑफिसर – 58 पद
Statistical इंस्पेक्टर- 105 पद

योग्यता

उम्मीदवारों को कर्नाटक सरकार के टेक्निकल शिक्षा बोर्ड द्वारा दी गई सिविल इंजीनियरिंग (जनरल) और मैकेनिकल इंजीनियरिंग (जनरल) में डिप्लोमा होल्डर होना चाहिए।

आवेदकों ने मैथमेटिक्स, प्योर मैथेमेटिक्स, स्टैटिक्स, प्योर स्टैटिक्स, अप्लाईड स्टैटिक्स, इकोनॉमिक्स विद स्टैटिक्स/ Quantitative टेक्निक्सि, प्योर इकोनॉमिक्स, अप्लाईड इकोनोमिक्स, अप्लाईड मैथेमेटिक्स, इकोनोमेट्रिक और कंप्यूटर साइंस में से किसी एक विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए।

वेतन

चुने गए उम्मीदवारों को प्रति महीने 27,650 से 70,850 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य योग्यता उम्मीदवारों के लिए – 600 रुपये
कैटेगरी 2(A), 2(B), 3(A), 3(B) से संबंधित उम्मीदवारों के लिए -300 रुपये
एक्स सर्विसमैन सैनिक उम्मीदवारों के लिए – 50 रुपये
SC-ST कैटेगरी के लिए -1 रुपये
विकलांग उम्मीदवारों के लिए – कोई फीस नहीं देनी होगी।

ऐसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 19 अक्टूबर से 17 नवंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

KPSC ASO Official Recruitment Notification

KPSC Statistical Inspector Official Recruitment Notification

Join Telegram

Join Whatsapp