मंगलवार, 18 अक्टूबर की सुबह-सुबह बिहार में एनआईए की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जुलाई महीने में सामने आया पीएफआई टेरर मामले को लेकर एक बार फिर से बिहार के फुलवारीशरीफ में एनआईए की बड़ी कार्रवाई चालू है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन टीम (एनआईए) की टीम राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में छापेमारी करने पहुंची है।
एनआईए की टीम के साथ बड़ी संख्या में पटना पुलिस के जवान भी फुलवारीशरीफ में मौजूद हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि यह छापेमारी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े आतंकी मॉड्यूल के मामले में की जा रही है। जांच एजेंसी की टीम संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। निजी मीडिया से मिल रही जानकारी के मुताबिक एनआईए ने पटना के फुलवारीशरीफ में गजवा-ए-हिंद से जुड़े दानिश के घर पर दबिश दी है।
बता दें कि NIA की टीम सुबह करीब 6 बजे पटना के फुलवारीशरीफ के गजवा-ए-हिंद से जुड़े दानिश के घर पहुंच कर उसके घर की तलाशी कर रही है। बताया जा रहा है कि दानिश सोशल मीडिया पर गजवा-ए-हिंद का कर्ता-धर्ता है। इस ग्रुप के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं।
जैसा कि NIA द्वारा बिहार के अलग-अलग जिलों में पीएफआई के आतंकी मॉड्यूल से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर टीम ने कई बार छापेमारी की है। पिछले महीने एनआईए ने बिहार समेत देशभर में एक साथ रेड कर पीएफआई और एसडीपीआई से जुड़े मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर प्रतिबंध लगा दिया।
मालूम हो कि जुलाई महीने में पटना के फुलवारीशरीफ में पीएफआई दफ्तर में आतंकी ट्रेनिंग कैंप का खुलासा हुआ था। इसके बाद इस मामले को एनआईए को जांच की लिए सौंपा गया था।