Kedarnath helicopter crash

केदारनाथ से एक बुरी खबर सामने आ रही है। फाटा (Phata) से केदारनाथ (Kedarnath) तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर में सवार एक पायलट और पांच यात्रियों समेत छह लोगों की मौत हो गई है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इस हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त (Helicopter Crash) होने की डिटेल जांच के आदेश दिए हैं।

यह दुर्घटना केदारनाथ से करीब दो किलोमीटर दूर गरुड़ चट्टी में हुई। आर्यन एविएशन बेल-407 हेलीकॉप्टर VT-RPN ने गुप्तकाशी के फाटा हेलीपैड से उड़ान भरी थी और केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी के लिए जा रहा था। इसे 33 किमी की दूरी तय करने के लिए निर्धारित किया गया था। गरुड़ चट्टी पर बादल छाए रहे। गरुड़ चट्टी के पास एक घाटी में तेज आवाज सुनाई दी और हेलीकॉप्टर में आग लग गई।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के साथ-साथ राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीमें तलाशी एवं बचाव अभियान को अंजाम देने के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंचीं। इस दुर्घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी शोक जताया है। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “केदारनाथ धाम के पास हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पायलट सहित कई तीर्थयात्रियों के निधन का समाचार बहुत दुखद है। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं।”

Join Telegram

Join Whatsapp