Raid

बिहर में इन दिनों भ्रष्ट अधिकारीयों के ऊपर जांच एजेंसियों की तलवार लटक रही है। आये दिन कहीं न कहीं जांच एजेंसियां भ्रष्ट अधिकारीयों और आये से अधिक संपत्ति में लिप्त लोगों के ऊपर अपना सिकंजा कस रही है। इसी कर्म में निगरानी (Vigilance) की टीम ने पूर्णिया नगर निगम (Purnea Nagar Nigam) के कनीय अभियंता शिव शंकर सिंह (Shiv Shankar Singh) के कई ठिकानों धावा बोला है। 21 अक्टूबर, की सुबह निगरानी टीम पूर्णिया पहुंची। और उनके कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी।

बता दें कि निगरानी टीम शिव शंकर सिंह के सहरसा वाले मकान में भी छापेमारी के लिए पहुंची हुई है। इधर, पूर्णिया वाले शिव शंकर सिंह के आवास से भारी मात्रा में कैश और जेवरात मिले हैं। और अभी भी छापेमारी जारी है। देर शाम तक यह सामने आ सकता है कि छापेमारी में निगरानी टीम को क्या कुछ मिला है।

आपको बता दें कि इस छापेमारी में निगरानी टीम में लगभग दर्जन भर लोग शामिल हैं। कनीय अभियंता (Junior Engineer) के घर की बात करें तो यह किसी बड़ी कोठी से कम नहीं है। निगरानी की मानें तो कनीय अभियंता के खिलाफ आय से संपत्ति में करीब 1.5 करोड़ रुपये अधिक की संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया गया है। इस कैसे में न्यायालय से सर्च वारंट लेने के बाद टीम ने आज यह छापेमारी की है।

मिल रही जानकारी के अनुसार करीब 20 सालों से नगर निगम में पदस्थापित शिव शंकर सिंह ने पूर्णिया, पटना और सहरसा में अकूत संपत्ति बना रखी है। शुक्रवार की सुबह से ही पूर्णिया के शिवाजी कॉलोनी स्थित कनीय अभियंता शिव शंकर सिंह के आवास पर छापेमारी हो रही है। कहा जा रहा है कि यहां से भारी मात्रा में कैश और ज्वेलरी के साथ साथ अहम कागजात मिले हैं। लेकिन अभी तक निगरानी की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।

बता दें कि हो रही छापेमारी में आधे दर्जन बैंक अकाउंट में 75 लाख रुपये जमा मिले हैं। पटना में भी फ्लैट का पता चला है। पूर्णिया और सहरसा में आलीशान मकान के साथ दो बैंक लॉकर भी मिले हैं। जिसके तलाशी ली जा रही है। शिव शंकर के आवास पर तीन चार पहिया वाहन मिला है। वहीं सहरसा में नया बाजार स्थित इंजीनियर शिव शंकर सिंह के मकान पर विजिलेंस की टीम छापेमारी चल रही है।

Join Telegram

Join Whatsapp