job

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने यूपी के सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से क्लर्क के कुल 1621 पदों को भरा जायेगा। इन पदों पर भर्ती का कार्यक्रम काफी समय से चल रहा है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशल वेबसाइट upsssc.gov.in/Default.aspx पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

यूपीएसएसएससी के क्लर्क पदों पर अआवेदन की आखरी तारीख 27 अक्टूबर 2022 है।

योग्यता

यूपीएसएसएससी के क्लर्क पदों पर अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो। इसके साथ ही उसे कंप्यूटर पर टाइपिंग भी आनी चाहिए। हिंदी टाइपिंग के लिए 25 शब्द प्रति मिनट और इंग्लिश टाइपिंग के लिए 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए।

आयु सीमा

यूपी एडेड स्कूलों में क्लर्क पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी। डिटेल्स वेबसाइट पर देख सकते हैं।

चयन प्रक्रिया

यूपी के क्लर्क पदों पर उम्मीदवारों का चयन मुख्य तौर पर पीईटी परीक्षा के स्कोर के आधार पर होगा। पीईटी के नंबरों को 80 प्रतिशत और इंटरव्यू के नंबरों को 20 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा। कॉलेज प्रबंधक की अध्यत्रता में एक सेलेक्शन कमेटी बनेगी जो कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लेगी। इस कमेटी में पांच सदस्य होंगे। इसके और पीईटी स्कोर के बेसिस पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 750 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट मिलेगी। अगर इन पदों पर आपका सेलेक्शन हो जाता है तो आपको महीने के 18,780 रुपए से लेकर 67,390 रुपए तक सैलरी हर महीने मिलेगी।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। यहां से फॉर्म डाउनलोड करके भरें और 27 अक्टूबर के पहले जमा कर दें।

Official Website

Join Telegram

Join Whatsapp